समाजवादी नेते आणि मुंबई/ महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष मा. आमदार अबू आसिम आजमीजी का जन्मदिन ८ अगस्त मुंबई और पुरे महाराष्ट्र मे भाईचारा दिन के रूप मे मनाया जाता है. राज्य के दबे कुचले समाज, पिछाडे, दलित, महिला और अल्पसंख्यांक समाज के न्याय, हक्क और अधिकार की लढाई आजमीसाहेब पिछले ४ दशक से लढ रहे है. जो शक्तींया नफरत की राजनिती करके भारतीय समाज को धर्म और जातीयों मे बांट ने का काम कर रही। इन शक्तीयोंके खिलाप आजमी साहेब सडक से संसद तक संघर्ष कर रहे है. समाजवादी विचारधारा के मसिहा डॉ. राम मनोहर लोहिया और धरतीपुत्र नेताजी मुलायमसिंहजी यादव के विचार और आदर्श की राजनीति को उन्होंने अपना पुरा जीवन समर्पित किया है. इस समर्पित व्यक्तित्व को आज जन्मदिन की मुबारकबाद, सलाम और क्रांतिकारी जयभीम….!
डॉ. राम मनोहर लोहियाजी ने कहा था… अगर सडके खामोश हो जाती है, तो संसद आवरा हो जाती है. अबू आसिम आजमीजी ने महाराष्ट्र भूमि की सडकों को अपने ४० साल के राजनितिक जीवन में कभी भी विरान और खामोश होने नहीं दिया. हर समय संघर्ष जारी रखा. फिर वो संघर्ष धर्मांध और जातीयवादी शक्तीयों के खिलाफ हो, नफरत की राजनीति या माहोल के खिलाफ हो. झुग्गी-झोपडी धारकों के हो, या महिला और दलितों के उत्पिडन के खिलाफ हो. मुंबई और परिसर मे उत्तर प्रदेश, बिहार या अन्य राज्य के नागरिकों हो रहे जुल्म के खिलाप हो. हर समय और हर वक्त उनका संघर्ष जारी है.
संविधान, लोकतंत्र को बचाने की लढाई भी सडक से लेकर विधानसभा तक वो लढ रहे है. विधानसभा सत्र मे राज्य सरकारने पोलिस दल का अधिक अधिकार देनेवाले जो जनसुरक्षा विधेयक लाया, उसे भी उन्होंने विरोध किया. जनता के हक्क की लढाई लढने के लिये ही उनका जन्म हुआ है. ये उनके अविरत संघर्ष से स्पष्ट रूप से दिख रहा है.
एक बार राज्यसभा सदस्य और चार बार विधायक बननेवाले आजमीजी का जन्मदिन आज पुरे राज्य मे समाजवादी ” भाईचारा दिन ” के रूप मे कई सालों से मना रहे. और इस अवसरपर समाजवादी पार्टी संकल्प के साथ जनता के बीच जा रही है. संकल्प निम्मलिखित है…..
…. संकल्प…..
* संविधान और लोकतंत्र को बचाना….
* छ. शिवाजी महाराज, फुले, शाहू, आंबेडकरजी के पुरोगामी
महाराष्ट्र को नफरत की राजनीति और माहोल से मुक्ती…..
* किसान आत्महत्या मुक्त महाराष्ट्र…..
* महिला, दलित उत्पीडन मुक्त महाराष्ट्र…..
* मराठी, उर्दू और अन्य भाषिक स्कूलों को बचना….
* मराठा और मुस्लिम आरक्षण मिलने तक संघर्ष जारी
रखना….
* ओबीसी आरक्षण को बचाना….
* PDA अंतर्गत पिछाड, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यांक समाज को एकजूट करके सत्ता और अन्य सभी क्षेत्रों में भागीदारी की दावेदारी करना…
आदी संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता राज्य की जनता के बीच जायेंगे, और उनके न्याय, हक्क और अधिकार की लढाई लढेंगे.
………….
राहुल गायकवाड,
महासचिव, समाजवादी पार्टी,
महाराष्ट्र प्रदेश