• 146
  • 2 minutes read

चुनाव मे जीते या हारे, जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा… अबु असीम आजमी

चुनाव मे जीते या हारे, जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा… अबु असीम आजमी

चुनाव मे जीते या हारे, जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा… अबु असीम आजमी

         केवल चुनाव की राजनीती से ही पार्टी की पहचान नही बनती, जनता की हर समस्या को जानकर उसे हल करने के लिए संघर्ष / आंदोलन करने से भी पार्टी की पहचान बनती है. इसलिए चुनाव मे हम जिते या हारे, हमारा संघर्ष जनता के हक, अधिकार के लिए जारी रहना चाहिए. जनता मेहगाई, बेरोजगारी, नागरी असुविधा, शिक्षा, आरोग्य सेवा का बाजरीकरण और नफरत की राजनीती से परेशान है. दलित, महिला और अल्पसंख्यांक समाज पर अत्याचार हो रहा है. जिस संविधान ने हमे न्याय, हक और अधिकार दिया है, ये संविधान भी आज खतरे मे है, उसे बचाना है, वो बचेगा तो ही देश बचेगा, इसलिए आज से ही संविधान बचाने के लिए मैदान मे उतरना जरुरी है. ये समाजवादीयों का दायित्व है और उसे हम हर हालत मे निभायेंगे, यह निर्धार आज से ही हम करेंगे, यह आव्हानात्मक निर्धार प्रदेशाध्यक्ष मा. आमदार अबु असीम आजमीजी ने महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक मे किया.

          समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 1 फरवरी 2025 मे प्रदेश कार्यालय मे संपन्न हुई, उस वक्त आजमीजी पदाधिकारीयों को मार्गदर्शन कर रहे थे. जनता के संवैधानिक हक, अधिकार के लिए संघर्ष करने का संदेश लेकर ही आप अपने अपने क्षेत्र मे जायेंगे, यह बात भी उन्होने इस बैठक मे कही. महात्मा गांधीजीने कभी कोनसा भी चुनाव नही लढा. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आजाद भारत मे चुनाव जीत नही पाये, पर वो केवल देश के नेता नही है, बल्की पुरी दुनिया इन दोन्हो भी महापुरुषो को अपना नेता मानती है. वो केवल उनके संघर्ष के बदौलत, हम उन्ही के आदर्श और विचारोंपर चलते है, इसलिए हमे भी संघर्ष के रास्तेपर ही चलना पडेगा.
         नफरत की राजनीती करके फॅसिस्ट शक्तीया देश को तोडना चाहती है, संविधान को बदलना चाहती है, बहुजन समाज को विकास की मुख्यधारा से उठाकर दूर फेकना चाहती है. उनके इरादे नेक नही है, इसलिए उनके इरादों को नेस्तनाबूत करना है. पिछडा, दलित, अल्पसंख्यांक, आदिवासी ( PDA )समाज को एकजूट करना पडेगा. यह एक बडी जिम्मेदारी हमपर है, आनेवाली 8 फरवरी 2025 को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, मुंबई मे PDA सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आप अपनी ताकद के साथ सम्मेलन मे उपस्थिती दर्ज किजिए, यह आवाहन भी प्रदेशाध्यक्ष आजमीजीने किया.
         स्कुलों मे विद्यार्थीयों को कुर्ता और बुरखा पहने के मना किया जा रहा, यह बहुत चिंता का विषय है, इसबारे मे राज्य के शिक्षा मंत्री दादा भुसे एक निवेदन देना का निर्णय भी इस बैठक मे लिया गया. अगर उसके बाद भी समस्या हल नही होगी, तो राज्यभर आंदोलन किया जायेगा. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबीर का भी विभागवर आयोजन किया जायेगा. महानगरपालिका, नगरपालिका, जिल्हा परिषद और पंचायत समिती चुनाव की तयारी भी करने के आदेश जिल्हा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और सेल के प्रमुख पदाधिकारीयों को दिये गये.
        इस बैठक मे जिल्हाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और युवजन सभा, महिला सभा, किसान सभा, कामगार सभा, एस सी / एस टी सेल के पदाधिकारी उपस्थित थे.

…………

राहुल गायकवाड

(महासचिव, समाजवादी पार्टी,महाराष्ट्र प्रदेश)

0Shares

Related post

भारतीय शेतीक्षेत्र आणि वित्त भांडवल

भारतीय शेतीक्षेत्र आणि वित्त भांडवल

भारतीय शेतीक्षेत्र आणि वित्त भांडवल काही दिवसापूर्वी ग्रामीण भागातील एक तरुण मित्राने मेसेंजर मध्ये विचारले “सर…
”इंडिगो फियास्को” : अभ्यासवर्ग

”इंडिगो फियास्को” : अभ्यासवर्ग

”इंडिगो फियास्को” : अभ्यासवर्ग भारतीय विमान वाहतूक सेवेची जगभर नाचक्की झालेल्या “इंडिगो” प्रकरणाचा गाभ्यातील ‘इश्यू’ नेमका…
”विश्वगुरू” बनण्याचा अभ्यासवर्ग

”विश्वगुरू” बनण्याचा अभ्यासवर्ग

”विश्वगुरू” बनण्याचा अभ्यासवर्ग  ‘नेव्हर वेस्ट अ गुड क्रायसिस’ अशी एक इंग्रजी म्हण आहे. याचा अर्थ असा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *