• 54
  • 1 minute read

हम बाग़ी रहेंगे…!!!

हम बाग़ी रहेंगे…!!!

हम ठोकरों में रखेंगे मनुवाद को,
जहां, इज्जत पैसे बांटने से मिलती है,
हम बाग़ी रहेंगे उन महफ़िलों में,
जहाँ शोहरत तलवे चाटने से मिलती है..!
 
हमें पहचान दरबारों में नहीं,
सड़कों की आग में मिलती है,
जो रीढ़ बेच दें सत्ता के आगे,
उन्हें इज़्ज़त भीख में मिलती है।
 
हम झुकते नहीं मंदिरों–महलों में,
हमें ताक़त सवाल उठाने से मिलती है,
जो देवता गढ़ते हैं गुलामी के,
उन्हें श्रद्धा अंधेपन से मिलती है।
 
हमें सीख पुराणों से नहीं,
संविधान की धार से मिलती है,
हमारी नसों में मनुस्मृति नहीं,
बाबासाहेब की विचारधारा बहती है।
 
जो जाति को गंगा समझ पीते हैं,
उन्हें शांति बहाने से मिलती है,
हम उसी गंगा में सवाल घोलतें है,
क्योंकि मुक्ति टकराने से मिलती है।
 
मंच तुम्हारे, माइक तुम्हारे,
अख़बारों में तुम्हारी चलती है,
हमें इतिहास में जगह मगर
लिखने और लड़ने से मिलती है।
 
बुद्ध की करुणा सीने में है,
भीम की आग मुट्ठी में जलती है,
जो इसे कमज़ोरी समझ बैठे,
उसे याद रहे,
करुणा जब विद्रोह बने,
तो सत्ता राख में बदलती है।
 
हम बाग़ी हैं हर उस दौर में,
जहाँ ज़िंदा रहने की क़ीमत चुप्पी से मिलती है,
हम झुकेंगे नहीं,क्योंकि हमें इंसान होने की पहचान,
आंबेडकरवाद से मिलती है..!संविधान से मिलती है….!!
 
कांबलेसर बदलापुर
 
0Shares

Related post

अमेरिकेचा असलीयत चेहरा  लोकशाहीवादीच्या नावाने चालवलेला विस्तारवाद !

अमेरिकेचा असलीयत चेहरा लोकशाहीवादीच्या नावाने चालवलेला विस्तारवाद !

अमेरिकेचा असलीयत चेहरा लोकशाहीवादीच्या नावाने चालवलेला विस्तारवाद !      ज्या अमेरिकेला सर्वसामान्यपणे आपण लोकशाहीवादी देश…
लाडक्या बहिण योजनेसाठी मागासवर्गीयांचा  निधी नको : राहुल डंबाळे

लाडक्या बहिण योजनेसाठी मागासवर्गीयांचा निधी नको : राहुल डंबाळे

लाडक्या बहिण योजनेसाठी मागासवर्गीयांचा निधी नको : राहुल डंबाळे पुणे : राज्य सरकारच्या मुख्यमंत्री लाडकी बहिण…
कार्टून्स एक शब्दही  न लिहिता, लेखातून कदाचित मांडता येणार नाही ते, अगदी  आपल्या पर्यंत पोचवतात.

कार्टून्स एक शब्दही न लिहिता, लेखातून कदाचित मांडता येणार नाही ते, अगदी आपल्या पर्यंत पोचवतात.

जागतिक पातळीवर प्रत्येक राष्ट्र फटकून वागत आहे फार कमी चित्रे, कार्टून्स एक शब्दही  न लिहिता, काही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *