सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन का नारा जहा से लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने 1977 दिया था, वही पाटणा के गांधी मैदान से 3 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवने बिहार और उत्तर प्रदेश मे भाजप को शून्य पे बाद करने का नारा दिया हैं ! अब फिर 17 मार्च को चैत्यभूमी औंर शिवाजी पार्क मे अखिलेश यादव गर्जेंगे औंर भाजप 400 पार नहीं, भाजप की 400 से जादा सीटोंप्रर हार का नारा/ संदेश फुले, शाहु, आंबेडकर और छत्रपती शिवाजी महाराज के राज्य में देगें ! उत्तर प्रदेश में यही नारा वो दे चुके हैं और उनका यही संदेश फुले, शाहु आंबेडकर और छ्त्रपती शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में गुंजेंगा ! औंर यही नारा, संदेश की बात 17 मार्च से महाराष्ट्र के खेतं, खलिहान, शहर के नाके औंर गावों चोपलोंपर होगी ! भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब तथा भीमराव आंबेडकरजीने अथक प्रयास से देश का संविधान लिखा है, वो संविधान के शिल्पकार हैं और यह महाराष्ट्र उनकी भूमी हैं ! इसी भूमी से ओर वो भी चैत्यभूमी से अखिलेश यादव संविधान बचाने की संदेश देगें ! इस देश के पिछडे, दलित ओर अल्पसंख्यांक समाज को उनके हक्क, न्याय ओर अधिकार का रक्षण, संरक्षण करनेवाले संविधान बचाने का विश्वास देगें ! राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा के समारोह सभा मे शिरकस्त करने के लिए अखिलेश यादवजी आ रहे हैं ! देश के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश मे जहा लोकसभा के 80 सीट आते हैं, औंर वहा सबसे तगडे आव्हान अखिलेश यादव के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टीने भाजप, योगी और मोदी को दिया हैं ! उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र मे सबसे जादा 48 सीटे हैं ! और खास बात यह हैं की महाराष्ट्र संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की भूमी हैं ! औंर लढाई संविधान बचाने की हैं ! इसलिए 17 मार्च की सभा बहुत महत्त्वपूर्ण हैं !
राहुल गायकवाड, महासचिव, समाजवादी पार्टी, महाराष्ट्र प्रदेश