- 66
- 1 minute read
यशकाई सत्यपाल मलिक अमर रहे।
जीवन में कई बड़े नेताओं के साथ की बार स्टेज सांझा की या स्टेज सांझा करने का अवसर मिला, ऐसे ही एक नेता थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक,पूर्व राज्यपाल मूलनिवासी सत्यपाल मलिक के साथ के साथ भी गोहाना सोनीपत में जनहित सेवा संगठन के बैनर के नीचे एक कार्यक्रम हुआ था, मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल था, यह कार्यक्रम हरियाणा के पूर्व उधोग मंत्री डॉ कृपाराम पुनिया की अध्यक्षता में हुआ था,इस दौरान डॉ कृपाराम पुनिया ने जनहित सेवा संगठन बनाया हुआ था,वे ही इसके अध्यक्ष थे,कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में थे, मैंने भी इस जनसभा को संबोधित किया था, मेरे संबोधन पर सत्यपाल मलिक ने मेरी पीठ थपथपाई थी और कहा था कि एक दिन जरूर बड़ा नेता बनेगा और उन्होंने मंच से भी मेरी तारिफ की थी,मैं बड़ा नेता तो नहीं बना ,अब बनने की इच्छा भी नहीं रही क्योंकि बड़े नेता भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, अच्छा हुआ मैं बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के बाद बामसेफ से जुड़ा और लगातार बामसेफ के साथ ही काम कर रहा हूं।अब व्यवस्था परिवर्तन ही मेरा मकसद बन गया है।
कई बार सोचता था कि इतना समझदार व्यक्ति भाजपा के पाले में कैसे चला गया, सत्यपाल मलिक ने बतौर जम्मू कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए भाजपा के इशारे पर कई गलत निर्णयों पर भी मोहर लगाई, जिससे मेरे दिल में उनके प्रति वह प्रेम और लगाव नहीं रहा था, लेकिन उनके वे शब्द मुझे फिर भी याद आ रहे थे, मैंने राज्यपाल बनने के बाद उनसे मिलने की कभी कोई कोशिश नहीं की क्योंकि भाजपा की नीतियां संविधान विरोधी है, लेकिन अपने अंतिम दिनों में भाजपा की साजिशों पर से उन्होंने पर्दा उठाने किया और पर्दा उठाने का प्रयास करते रहे, उनके इस काम ने मेरे दिल में दोबारा से प्रेम पैदा किया। आज इसलिए उनके चले जाने का मुझे दुख हो रहा है। आज वह महानायक हमारे बीच से चला गया।
वह जब गोहाना में जनहित सेवा संगठन की जनसभा को संबोधित करने आए थे,उस वक्त मान्यवर सत्यपाल मलिक समाजवादी पार्टी में एक बड़े नेता होते थे,इस जनसभा में काफी लोगों ने भाग लिया था, मैं भी मेरे गांव से एक फोर-व्हीलर भरके ले गया था, और इस दौरान मैंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ हुआ था, इसके बाद मैं लगभग 2 वर्ष डॉ कृपाराम पूनिया जी के साथ रहा, इस दौरान डॉ कृपाराम पूनिया हरियाणा में अनुसूचित जातियों के बड़े नेता थे। आज डॉ कृपाराम पूनिया जी भी हमारे बीच में नहीं है।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बहुजन समाज के सभी नेताओं को सबक लेना चाहिए कि भाजपा और कांग्रेस केवल हमारा इस्तेमाल ही कर सकती हैं, हमारे माध्यम से गलत काम करवा सकती है,हमें न्याय नहीं दे सकती है,वे हमारे साथ कभी भी न्याय नहीं करने वाले हैं, जल्दी संभलने की आवश्यकता है,संभल जाओ। सत्यपाल मलिक के परिनिर्वाण से यही सबक लेना चाहिए। ज्यादा देर की तो नूकसान और ज्यादा होगा। सत्यपाल मलिक जी आप हमेशा मेरी यादों में रहेंगे। मैं अपने जीवन में जीवन के अंतिम क्षण तक फुले अम्बेडकरी आंदोलन को सफल बनाने के लिए काम करता रहुंगा। दीनबंधु सर छोटूराम, राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर,नारायणा गुरु, चौधरी चरण सिंह जी लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करने का काम करते रहेंगे। आपको भावपूर्ण आदरांजली। शत शत नमन।
मुझे खुशी है कि आपने सच बोला,हम आपके सच को सच साबित करने का प्रयास करेंगे।
किसान मजदूर एकता जिंदाबाद।
सुरेश द्रविड़
समन्वयक
NCCMBO