• 27
  • 1 minute read

ईव्हिएम के खिलाफ निकला विशाल जन आक्रोश मोर्चा

ईव्हिएम के खिलाफ निकला विशाल जन आक्रोश मोर्चा

इंडिया अगेंस्ट ईव्हिएम और समस्त भारतीय नागरिकों के अगुवाई में केंद्रीय चुनाव आयोग के नीतियों पर ईव्हिएम के विरोध में विशाल जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन आज 11 मार्च को नागपुर में किया गया! ईव्हिएम एक ऐसा माध्यम है जिसको तमाम भारत के जनता को शंका है, वोट दे किसको रहे जा किसी और को रहा. देश भर में मशीने बेवारस अवस्था में पड़ी मिली, कही लाख मशीने चोरी हो गयी, ईविएम बनाने वाले कंपनी में भाजपा के डायरेक्टर्स है. यह मशीन होने के कारण कोई भी नियंत्रित कर सकते है एवम इसे हैक करने का दावा भी अनेको नें किया! सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट बोल रहे की मशीन में गड़बड़ी होती है, लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया का पारदर्शी होना बहोत जरुरी है | चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र की नीव है, और मशीन द्वारा लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है,चुनाव आयोग स्वतंत्र होने के बावजूद सत्ताधारी उन्हें स्वतंत्रता से काम नही करने दे रहे है!
मशीन से वोट की चोरी करना यह
देश के जनता के साथ किया धोका और संविधान का अपमान है!
इसीलिए इंडिया अगेंस्ट ईविएम के जरिये आज 11 मार्च 2024 को राष्ट्रीय विराट जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया! मोर्चे में हज़ारो की तादात में देशप्रेमियो नें हिस्सा लिया!
इस मोर्चे का नेतृत्व इंडिया अगेंस्ट ईविएम फोरम की राष्ट्रीय संयोजक एड. स्मिता कांबले, राष्ट्रीय निमंत्रक प्रीतम प्रियदर्शी, मार्गदर्शक़ एड आकाश मुन, अमन कांबले,प्रवक्ता विश्वास पाटिल नें किया!

▪️संविधान चौक से चुनाव आयोग कार्यालय मोर्चा निकाला गया,
▪️श्रीमती लीलाताई चितळे (जेष्ट स्वतंत्रता सेनानी )
▪️श्री. सुनील केदार (पूर्व मंत्री विधायक)
▪️श्री दिलीप खोडके (मराठा सेवा संघ )
▪️एड मो. अतीक शेख (जेष्ट वीधीज्ञ , राष्ट्रीय संयोजक IAE)
▪️श्री जावेद पाशा ( राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचन्द्र पवार गट )
▪️रमेश पिसे, सरोजताई आगलावे, एड भावना जेठे,उषाताई बौद्ध, जयश्री गणवीर, पुष्पाताई बौद्ध, आदि नी हिस्सा लेकर सम्बोधन किया!

▪️*मोर्चा की अगुवाई करनेवाले शिष्टमंडल नें जिल्हाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा की ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव लेने की मांग की, जिल्हाधिकारी विपिन इटनकर नें करीबन 15 मिनिट्स तक इस विषय पर चर्चा की और इस मांग को पूरा करने का प्रयत्न करके केंद्रीय चुनाव आयोग तक इस मांग को लेके जाने का आश्वासन दिया!
▪️ईव्हिएम विरोधी यह आजादी की दूसरी लढाई है, और एक सशक्त और मजबूत जन आंदोलन ही लोकतंत्र और संविधान को बचा सकता है! इसे गंभीरता से ले और इस का जागतिक महत्व समझे | अगर आज आप इस आंदोलन से नही जुड़े तो आने वाली नस्ले हमें कभी माफ नही करेंगी, अभि बी वक्त है ईवीएम के खिलाफ यह जंग आगे भी जारी रहेगी एसा फोरम के प्रतिनिधि और वक्तागनो नें वक्तव्य किया!

*हज़ारो लोगो नें हात उठाकर एक स्वर में बैलेट से चुनाव की मांग की और बैलेट आनेतक लढाई जारी रहेगी यह संकल्प किया!
मोर्चे को सफल बनाने में राजेश लांजेवार, आनंद तेलंग, अजय बागड़े, रितेश देशभ्रतार, अरुण भारशंक, एड. संतोष चव्हान, एड मोसमी बागड़े,अपर्णा चवरे,आनंद पिल्लेवान,ज्योति संघर्ष नाईक़,अदिति पाटिल, भारत लोखंडे, प्रशांत शेंडे, टार्ज़न ढवळे, धीरज सहारे, सोनल पाटिल,कुणाला टेंभुरकर,साक्षी पाटिल,राजीव झोडापे, हरीश लांजेवार आदि नें भरकस प्रयास किये!
इंडिया अगेंस्ट ईविएम

0Shares

Related post

सध्या वेब जगतात असाच एक नावीन्यपूर्ण प्रयोग लेखक – निर्माता परेश त्रिवेदी आणि दिग्दर्शक संतोष गणपत कांबळे करतांना दिसत आहेत.

सध्या वेब जगतात असाच एक नावीन्यपूर्ण प्रयोग लेखक – निर्माता परेश त्रिवेदी आणि दिग्दर्शक संतोष गणपत…

सध्या भारतीय वेब विश्वात धमाकेदार प्रयोग होतांना दिसताहेत. एका बाजुला हिंदी इंडस्ट्रीतल्या मात्तब्बर निर्मात्यांच्या बिग बजेट…
स्मार्ट मीटर्स, स्मार्ट प्रोजेक्ट ! कुणाच्या खांद्यावर कुणाचे ओझे !!

स्मार्ट मीटर्स, स्मार्ट प्रोजेक्ट ! कुणाच्या खांद्यावर कुणाचे ओझे !!

केंद्र सरकारच्या ऊर्जा मंत्रालयाने “नॅशनल स्मार्ट ग्रीड मिशन” या योजनेच्या अंतर्गत संपूर्ण देशभर स्मार्ट मीटर्स अथवा…
घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटनेची चौकशी करुन दोषींवर कठोर कारवाई करा: रमेश चेन्नीथला

घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटनेची चौकशी करुन दोषींवर कठोर कारवाई करा: रमेश चेन्नीथला

काँग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथलांची राजावाडी हॉस्पिटलला भेट, जखमींची केली विचारपूस. मुंबई, दि. १४ मे २०२४घाटकोपरमध्ये एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *